
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर पं० दीन दयाल इण्टर कॉलेज के बच्चो ने निकाली रैली
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पं० दीन दयाल इण्टर कॉलेज में देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री तथा आधुनिक भारत के शिल्पी,सरदार व लौह पुरूष की उपाधि से विभूषित भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की "जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस" के रुप में समारोह पूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत एडीएम पंकज कुमार वर्मा व जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व एन सी सी के कैडेट्स द्वारा रैली का आयोजन किया गया। जिसे एडीएम ने झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय एकता व अखंडता का सन्देश देती हुई रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई विद्यालय पहुंची।सरदार पटेल को श्रद्दा सुमन अर्पित करने के पश्चात उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये संस्था के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि सरदार पटेल एक मजबूत, अडिग व दृढ़ संकल्पित व्यक्तित्व के धनी थे। श्री सिंह ने छात्र-छात्राओं को भारत की एकता व अखंडता को बनाये रखने की शपथ दिलाई l इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर दुर्गेश सिंह समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल